what is artificial intelligence good or bad future with examples in hindi

Artificial Intelligence (A.I.)

इस ब्रह्मांड में बहुत सारे जीव जंतु हैं। जिसमें से एक प्राणी इंसान भी है। इन दोनों में फर्क इतना है। इंसान अपने दिमाग को अच्छी तरीके से प्रयोग कर सकता है और सबसे अलग बात उसमें सोचने की क्षमता होती है। इंसान अपने सोच के बदौलत ही विज्ञान के क्षेत्र में बहुत ही आगे निकल चुका है और वह इतना आगे चला गया है कि उसने अपने जैसा ही एक मशीन बना डाला जो बिल्कुल इंसान की तरह सोच सकता है समझ सकता है और अपने फैसले खुद ले सकता है.

what is artificial intelligence good  or bad  future with examples in hindi
 artificial intelligence good  or bad  future.

 आज हम आगे हम इन लाइन पर बात करेंगे-
  1. Artificial Intelligence (A.I.)  क्या है
  2. Artificial intelligence  उदाहरण क्या है।
  3. Artificial Intelligence (A.I.)  से होने वाले लाभ
  4. Artificial Intelligence (A.I.)  से होने वाली हानि
  5. what is A.I.
  6. what is artificial intelligence in computer
  7. what is machine learning
  8. what is artificial intelligence with examples
  9. what is artificial intelligence in hindi

What is Artificial Intelligence (AI) with example


 artificial intelligence  विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत मनुष्य उन उपकरणों का निर्माण करता है जो बिल्कुल मनुष्य की तरह ही सोच सके समझ सके और कार्य करने के साथ-साथ फैसले भी ले सके।
Artificial Intelligence (A.I.) को हिंदी में कृत्रिम बुद्धिमता जहां इन दोनों का मतलब है

कृत्रिम -     मानव द्वारा निर्मित
बुद्धिमता -   इंटेलिजेंस या सोचने की शक्ति
एक लाइन में समझे तो --
जब हम कभी किसी Computer द्वारा कोई ऐसी मशीन तैयार करते हैं जो बिल्कुल मनुष्य की तरह काम कर सके और मनुष्य की  तरह ही सोच सके और मनुष्य की तरह ही फैसले ले सके। तो उसे हम Artificial Intelligence (A.I.) कहेंगे।

Artificial intelligence  को काम करने के लिए अपने नियमानुसार काम करवाने के लिए उसके अंदर या उसके स्टोरेज में पूरी की पूरी instruction index की लिस्ट होती है और एक Artificial Intelligence (A.I.) robot या और कोई भी device and product वह उन्हीं इंस्ट्रक्शन को फॉलो करती है और उन्हीं के basis पे काम करती है।

What is artificial intelligence examples?

what is artificial intelligence good  or bad  future with examples in hindi
what is artificial intelligence good  or bad  future with examples in hindi


उदाहरण के लिए अगर Artificial Intelligence (A.I.) में पहले से ही यह instruction दिया गया है उसको जब कोई good morning बोले उसको भी good morning बोलना है तो आप जब गुड मॉर्निंग बोलेंगे वह आपको गुड मॉर्निंग बोलेगी यह हुई instruction जिसे नियम कहते है।
Artificial Intelligence (A.I.) पर बहुत ज्यादा जोर देने का एक कारण यह भी है मानव अपने सोचने समझने और याद करने की जो भी डाटा है वह चाहता है वह मशीन ही याद करें या मशीन में ही स्टोर हो।

Artificial Intelligence (A.I.) machine learning

Artificial Intelligence (A.I.)  को machine learning के नाम से भी जाना जाता है। Machine learning मतलब होता है Computer या कोई भी Robots खुद को improve करने के लिए उसे छूट दी जाती है वह खुद पढ़कर ज्ञान अर्जित करके अपने आप को develop कर सकता है अगर इजाजत दी गई तो।

which computer language used in artificial intelligence

Artificial intelligence Ai को मुख्य रूप से प्रोग्राम करने के लिए python programming language का प्रयोग किया जाता है लेकिन बहुत ही सरल और बहुत ही powerful computer language है।

Artificial Intelligence (A.I.) खोज

artificial intelligence (A.I.) शब्द का प्रयोग सबसे पहले John macarthy ने 1955 ईस्वी में किया था। यह बात उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हीं से 1956 ईसवी में बताया था इसलिए उन्हें father of artificial intelligence भी कहा जाता है।

Artificial intelligence यह कोई नया शब्द नहीं है इस Artificial Intelligence (A.I.) पर बहुत सारी मूवी निकल चुकी हैं जिसे दुनिया में और पॉपुलर बनाती हैं जैसे कि - रोबोट ,रोबोट 2.0 और बहुत सारे मूवी है जो artificial inteligence के उपर ही बनी है।

what is artificial intelligence good  or bad  future with examples in hindi
what is artificial intelligence good  or bad  future with examples in hindi

आपको यह जानकर बहुत ही हैरानी होगी आप अभी Artificial Intelligence (A.I.) से जुड़े हुए हैं अगर आप नहीं जानते तो हम आपको बताते हैं कैसे-
बहुत सारी कंपनियों ने Artificial Intelligence (A.I.) एआई पर अपने पैसे का निवेश किया है जिसके चलते बहुत सारे एप्लीकेशन को बनाया है।
अगर आप एप्पल स्मार्ट फोन यूज करते हैं या एंड्रॉयड भी यूज करते हैं तो भी आप Artificial Intelligence (A.I.) से जुड़े हुए हैं अगर आप एक पल यूज़ करते हैं तो उसमें एक SIRI ASSISTANT  होती है, जो आप अपना फोन छूकर काम करते हैं वह बिना छुए भी कर सकते हैं बस
 HELLO SIRI  कहकर-

जिसमें से कुछ काम है आप अलार्म सेट करना टाइमर लगाना सॉन्ग चालू करना किसी कांटेक्ट को ढूंढना या फिर किसी एप्लीकेशन को ओपन करना आदि काम कर सकते हैं।
बिल्कुल उसी तरह खराब एंड्राइड फोन यूज करते हैं तो आप उसमें Google assistant होता है जो बिल्कुल उसी तरह ही काम करता है इस तरह सीधी करती है यह गूगल का अपना Artificial Intelligence (A.I.) है।

अगर आप गूगल मैप का यूज़ करते हैं तो वह भी Artificial Intelligence (A.I.) ही है जो बहुत ही बेस्ट तरीके से आपके लोकेशन को ट्रेस करके आपको सही लोकेशन पर पहुंच आता है।

Artificial intelligence  का एक सबसे बढ़िया उदाहरण जो है वह टेस्ला कार है जो बिना ड्राइवर के चलती है अगर आप कार के शौकीन हैं तो आपको पता होगा टेस्ला कार के बारे में, और Artificial Intelligence (A.I.) का प्रयोग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी अभी करने लगे हैं उदाहरण के लिए पहले जैसे किसी काम को करने के लिए सैकड़ों मजदूर लगा दी थी लेकिन अब वह काम सिर्फ एक मशीनों के लिए हजार मजदूरों के बराबर काम करती है।
आजकल के जितने भी गेम है जिसे फ्री फायर पब्जी जैसे सारे गेम में Artificial Intelligence (A.I.) का प्रयोग होता है।

गूगल के CEO  सूंदर पिचाई 

what is artificial intelligence good  or bad  future with examples in hindi
what is artificial intelligence good  or bad  future with examples in hindi

Artificial Intelligence (A.I.) से होने वाले लाभ

  • Artificial intelligence से होने वाले कार्य में error बहुत ही कम ना के बराबर होता है और काम बहुत सटीकता से और सही तरीके से जल्दी हो जाता है।
  • Artificial Intelligence (A.I.) से काम करने पर निर्णय बहुत ही जल्द आप ले सकते हैं और उसके साथ आपका काम भी बहुत जल्दी से हो जाएगा।
  • मनुष्य की तरह मशीनों को काम काम के दौरान आराम करने की जरूरत नहीं है वह लगातार बहुत लंबे समय तक कार्य कर सकती हैं वह भी बिना रुके बिना थके और वह उठती भी नहीं है।

Artificial Intelligence (A.I.) से होने वाली हानि

  1. Artificial Intelligence (A.I.) का लाभ कुछ बड़ा यह स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन उसके हानियों का अंदाजा भी से लगाया जाता है कि उससे सबसे बड़ा नुकसान मन से जात का ही होने वाला है।
  2. Artificial Intelligence (A.I.)  के अनुसार मशीनें स्वयं ही काम करेंगे स्वयं ही निर्णय लेंगे तो इससे मनुष्य जाति पर खतरा हो सकता है अगर उन पर सही नियंत्रण नहीं किया गया तो।
  3. Artificial-intelligence द्वारा निर्मित Robots अगर इंसान को अपना दुश्मन मानने लगे तो वह बहुत ही इंसानियत के लिए खतरनाक साबित होंगे।
  4. Artificial intelligence  द्वारा बनाए गए रोबोट्स की बजट बहुत ज्यादा होता है उनके रख रखाव मैं भी बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ती है जिससे बजट बढ़ जाता है।
  5. Artificial Intelligence (A.I.) के आने से मैंने फैक्ट इन कंपनियों में मशीनें काम करेंगे जिससे बेरोजगारी की समस्या बढ़ेगी और एक समय आएगा जब विश्व में बहुत सारे बेरोजगार हो जाएंगे।
  6. Artificial Intelligence (A.I.) बहुत ही अच्छी खोज है लेकिन इसके फायदे भी बहुत है लेकिन फायदों से ज्यादा नुकसान है और अगर इन एआई रोबोट्स पर सही नियंत्रण नहीं रखा गया  तो ये मानवता के लिए खतरा हो सकता है।

2 टिप्पणियाँ

If you have any problem, you can comment us and we will answer it.

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म