how to share kinemaster video to whatsapp
दोस्तों काइन मास्टर में वीडियो बनाने के बाद हम उसे कई तरीकों से शेयर कर सकते हैं तो चलिए बारी-बारी से जान लेते हैं। पहले वीडियो बना लेते हैं।
- सबसे पहले मीडिआ सेलेक्ट कर लीजिये।
- अपना सॉन्ग लगा लीजिये
- जो एलिमेंट प्रयोग करना हो कर लीजिये।
- और जो आप लगाना चाहे लगा लीजिये।
अब जब आपका वीडियो बन कर तैयार हो जाय , "अगर आपको वीडियो बनाना सीखना है, तो हमने लिंक निचे दिया है।" अब वीडियो बनाने के बाद एक्सपोर्ट पर क्लिक करिये। अब यहाँ ध्यान दीजिये अगर आपने kine master का प्रीमियम लिया है तो डायरेक्ट क़्वालिटी सेलेक्ट करने को आएगा की कैसे एक्सपोर्ट करना है। hd या लो hd , अगर आप फ्री उसे कर रहे है तो आपको ऑप्शन देगा , प्रीमियम ख़रीदे या तो free with watermark पर क्लिक करके एक्सपोर्ट कर लीजिये। चलिए अब इसे शेयर करें।
how to share kinemaster video to whatsapp |
उसके बाद हमें काइन मास्टर ऐप पर ही शेयर का ऑप्शन दिखता है जिसका इंटरफ़ेस कुछ इस प्रकार होता है जो ऊपर इमेज में दिया गया है आप यहां से भी शेयर कर सकते हैं जो भी ऑप्शन दिया गया है सोशल मीडिया का दूसरा ऑप्शन है।
how to share kinemaster video to WhatsApp done using kinemaster ?
how to share kinemaster video to whatsapp यह सवाल आने का दो कारन है जब आपका कइने मास्टर वर्क न कर रहा हो या आप फ्री कइने मास्टर का प्रयोग कर रहे हो। तो ये कठिनाइयों का सामना करना होता है। हमने इस दोनों के ऊपर बताया है कैसे ठीक करें। अगर आपका kine master काम नहीं कर रहा तो ये देखे। अब हम करते है दूसरी कठिनाई की बात तो अगर आप फ्री वाला वॉटरमार्क के साथ कइने मास्टर का प्रयोग कर रहे है तो आपको फ्री वाला बिना वॉटरमार्क के कइने मास्टर मै देता हु। जिसका लिंक यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में होगा , जो वीडियो निचे है।
how to share kinemaster video to whatsapp
नहीं तो फोल्डर फंक्शन करके आप काइन मास्टर एक्सपोर्ट वीडियो फोल्डर ओपन कीजिए वहां से वीडियो अपना सिलेक्ट करेंगे आसानी होगी वहां से आप शेयर करेंगे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ऑप्शन आ जाएंगे जो भी आप यूज़ करते हैं आप वहां से share kinemaster video कर सकते हैं बड़ी आसानी से।
How to make WhatsApp status in kinemaster
व्हाट्सएप स्टेटस बनाने के लिए आप जब भी कोई इमेज या वीडियो का प्रयोग कर रहे हैं अगर वह इमेज background erase किया गया है तो इमेज hd quality होना चाहिए।
अगर इमेज एचडी क्वालिटी का नहीं रहेगा तो आपका इमेज कब पिक्सेल फट जाते हैं जिससे धुंधला दिखाई देता है और वीडियो क्लियर कि नहीं रहेगी जोकि बहुत जरूरी है।