whatsapp-tutorial |
TELEGRAM से लाखों पैसे कमाना सीखे अभी ❤❤
WHATSAPP WEB कनेक्ट करना सीखे 2022 ❤❤
FACEBOOK ACCOUNT हमेशा के लिए डिलीट करना सीखें ❤❤
what is whatsapp
व्हाट्सएप ऐप वार्तालाप का साधन है जिससे हम एक दूसरे से वार्तालाप कर सकते हैं और टेक्स्ट मैसेज और वीडियोस मल्टीपल वीडियो भेजते हैं और आपको अगर इमेज भेजना है तो आप इमेज भी भेज सकते हैं वह भी मल्टीपल इमेज भेज सकते हैं व्हाट्सएप बहुत ही बढ़िया है भाई जो हमारे कम्युनिकेशन सिस्टम को बहुत मजबूत बनाता है अब किसी भी मैसेज को सेकेंड्स मैं एक यूजर से दूसरी उधर के इंटरफ़ेस तक पहुंचा देता है कर देता है।
चलिए जान लेते हैं और शुरू करते हैं--
चलिए जान लेते हैं और शुरू करते हैं--
whatsapp-tutorial |
Archive
सबसे पहले हम व्हाट्सएप पर आते हैं उसमें से कोई भी अकाउंट डिलीट कर लेंगे और उसे प्रेस किए रहेंगे फिर उसके इंटरफ़ेस कुछ ऐसा चेंज हो जाएगा ऊपर फॉर ऑप्शन देखेंगे 3dot को छोड़कर अब यहां दोस्तों हम देखते हैं 3 डॉट के लेफ्ट साइड में जो पहला ऑप्शन है उसे अर्चिव बोलते हैं उसको सिलेक्ट करते ही अकाउंट हाइड हो जाता है गायब हो जाता है फिर उसको हमें सर्च करना पड़ता है उसको वापस लाने के लिए।Mute(म्यूट)---
यह ऑप्शन दोस्तों जिस अकाउंट होल्डर में अप्लाई करोगे आप उस अकाउंट का सारा नोटिफिकेशन ऑफ कर दोगे उसका कोई भी नोटिफिकेशन आपको नहीं मिलेगा कोई सूचना नहीं मिलेगी और उसके द्वारा कुछ भी भेजे जाने पर आपको पता नहीं चलेगा अगर आप दोस्तों किसी से बहुत परेशान हैं और आप उसको ब्लॉक नहीं करना चाहते हैं तो आप उसके अकाउंट को म्यूट कर सकते हैं।Delete(डिलीट)-
यह ऑप्शन दोस्तों जिस भी अकाउंट होल्डर के ऊपर लगाते हैं आप पाएंगे कि उसका अकाउंट डिलीट हो जाएगा बताना दोस्तों यह कोई परमानेंट डिलीट नहीं होगा यह करंट लोकेशन से हट जाएगा उस पर्सन के द्वारा फिर से कोई कांटेक्ट भेजने पर फिर से शो होने लगता है बट दोस्तों उसका अकाउंट का सारा डाटा क्लीन हो जाएगा खाली हो जाएगा।Pin (पिन)--
यह ऑप्शन दोस्तों जिस भी अकाउंट पर आप लगाएंगे वह अकाउंट आपके व्हाट्सएप स्क्रीन से सबसे टॉप पर दिखेगा यह अकाउंट को फ्रीज करता है उस अकाउंट होल्डर का नोटिफिकेशन आए या ना आए उसका कोई मैसेज आए या ना आए वह सबसे ऊपर ही रहेगा कभी कभी दोस्तों किसी अकाउंट को हम बहुत ढूंढते हैं अगर जल्दी नहीं मिलता कॉन्टेंट कांटेक्ट ज्यादा होने पर परेशानी होती है आप ऐसे अकाउंट पर यह लागू कर सकते हैं।
चारों ऑप्शन हो जाने के बाद दोस्तों अब हम चलते हैं थ्री डॉट्स के तो चलिए थ्री डॉट को क्लिक करने पर क्या होता है हमें कुछ ऑप्शंस दिखेंगे जिसमें पहला होगा क्रिएटिव ग्रुप दूसरा ग्रुप के बारे में सभी लोग जानते हैं तो हम ग्रुप के बारे में बात नहीं करेंगे
हम बात करते हैं ब्रॉडकास्ट के बारे में दोस्तों आप लोगों को पता है अगर हम कोई मैसेज किसी को फॉरवर्ड करना चाहते हैं तो व्हाट्सएप में एक बार में 5 यूजर्स को भेजने की परमिशन देता है उसके बाद में फिर से 5 लोगों को चुनना होगा ऐसे ऐसे करके बारी-बारी से हम पूरे कांटेक्ट को भेज सकते हैं लेकिन अगर मैं कहूं आप एक क्लिक में अपने पूरे कांटेक्ट को एक मैसेज एक ही बार में भेज सकते हैं वह भी बिना किसी ग्रुप बनाएं या बिना किसी ग्रुप के सहारे जी हां ऐसा हो सकता है व्हाट्सएप में ऐसी अवेलेबिलिटी मौजूद है ,मैं बात कर रहा हूं ब्रॉडकास्ट कि।
चलिए शुरू करते हैं--
इसके लिए दोस्तों हमें कुछ नहीं करना सिंपली अपना व्हाट्सएप का सिंपल इंटरफेस खोल लेना है उसके बाद राइट साइड के अब कॉर्नर में थ्री डॉट्स मिलेंगे आपको आपको उन पर क्लिक करना है जिनमें से ऑप्शन कुछ इस प्रकार हैं--
whatsapp-tutorial |
- न्यू ग्रुप
- न्यू ब्रॉडकास्ट
- व्हाट्सएप वेब
- स्टर्रड मैसेज
- सेटिंग
New broadcast(न्यू ब्राडकास्ट)--
यह दोस्तों बिल्कुल ग्रुप के ही तरह होता है लेकिन इसका कार्यप्रणाली थोड़ा अलग है जैसे हम ग्रुप में क्रिएशन के बाद कोई भी मैसेज भेजते हैं तो वह ग्रुप के माध्यम से जाता है और रिसीवर को लगता है ग्रुप में मैसेज आया है और आपके अकाउंट के द्वारा लेकिन ब्रॉडकास्ट में ऐसा नहीं है ब्रॉडकास्ट क्रिएशन के लिए सबसे पहले आप ब्रॉड न्यू ब्रॉडकास्ट पर क्लिक कीजिए उसके बाद कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आएगाअब आपको दिए गए यूजर्स में से आप सिलेक्ट कर सकते हैं जिसको भी मैसेज करना है अपने कांटेक्ट में सिलेक्ट करने के बाद आपको डन पर क्लिक करना है फिर एक न्यू ब्रॉडकास्ट तैयार हो जाएगा जिसमें मैसेज डालने पर सब के अकाउंट में पहुंच जाएगा जिनको आपने सिलेक्ट किया था और उन यूजर्स को लगेगा आपने पर्सनल मैसेज उनके पर्सनल अकाउंट में अपने पर्सनल अकाउंट से किया है उनको ग्रुप जैसा कुछ नहीं दिखने वाला है ना कमाल का तो आप इसका प्रयोग कर सकते हैं।
Whatsapp web(व्हाट्सएप वेब) --
यह दोस्तों बहुत ही कमाल का ऑप्शन होता है व्हाट्सएप वेब हमारे व्हाट्सएप अकाउंट को गूगल क्रोम से जोड़ता है आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को गूगल क्रोम से मैनेज कर सकते हैं मैसेज भेज सकते हैं मैसेज प्राप्त कर सकते हैं अपने व्हाट्सएप का डाटा कंप्यूटर में डाल सकते हैं या किसी अन्य मोबाइल से अपने व्हाट्सएप को मैनेज कर सकते हैं बिना उस मोबाइल के व्हाट्सएप में लॉगिन किए इसके प्रोसेस को जान लेते हैं दोस्तोंतो सबसे पहले दोस्तों में अपना व्हाट्सएप खोल लेना है थ्री डॉट्स पर क्लिक कर लेना है
whatsapp.web को खोल लेना है और अब दोस्तों अन्य डिवाइस की बात करते हैं आप कंप्यूटर में करना चाहते हैं तो कंप्यूटर में या किसी अन्य मोबाइल में करना चाहते हैं तो उसमें क्रोम ब्राउज़र खोल लीजिए फिर उस पर टाइप कीजिए व्हाट्सएप वेब और फिर सर्च कीजिए उसे सर्च करने पर सबसे पहली वेबसाइट आपको खोल लेनी है फिर वहां पर आपको एक qr-code दिखेगा एक बात ध्यान दीजिएगा अगर आप किसी मोबाइल में यह कर रहे हैं तो आपको डेक्सटॉप मोड ऑन रखना है नहीं तो क्यूआर कोड आपको नहीं दिखेगा तू क्यू आर कोड दिख जाने पर आपको अपने व्हाट्सएप वेब मैं खुले कैमरे से जो स्केनर होता है उससे क्यूआर कोड को स्कैन करना है कुछ सेकंड्स में क्यूआर कोड की जगह प्रोसेस होने लगेगा फिर आपके व्हाट्सएप का सारा डाटा क्रोम ब्राउज़र के व्हाट्सएप पर दिखने लगेगा आप वहां से मैनेज कर सकते हैं।
Started massages(स्टार्ड मैसेज)-
व्हाट्सएप में यह भी कमाल का फीचर है दोस्तों आप डिफरेंट डिफरेंट अकाउंट में मैसेजेस देखते हैं अगर आपको डिफरेंट डिफरेंट अकाउंट में मैसेजेस पसंद आते हैं या आपको इंपॉर्टेंट लगता है बाद में काम आएगा ऐसा सोचते हैं तो आप उसको सेव कर सकते हैं डिफरेंट डिफरेंट अकाउंट के मैसेजेस को एक जगह पर सेव कर सकते हैं इसके लिए दोस्तों आपको जिस भी मैसेज को सेव करना है।
सबसे पहले उस मैसेज तक चले जाएं उसके बाद उस मैसेज को प्रेस किए हैं ऊपर कुछ ऑप्शन शो होने लगेंगे जिसमें 1 स्टार का आइकन दिखेगा आपको उसी स्टार के आइकन पर सिलेक्ट कर देना है डन कर देना है फिर वह सब हो जाएगा ऐसे ही आप डिफरेंट डिफरेंट अकाउंट में जाकर मैसेजेस को सिलेक्ट करके उनको स्टार्ट कर सकते हैं फिर उनको देखने के लिए आपको होम इंटरफ़ेस पर आ जाना है फिर वही 3dot पर क्लिक करना है स्टार्ट मैसेज का ऑप्शन आपको क्लिक करना होगा आप के चुने हुए सारे मैसेजेस वहां पर दिखेंगे।
ज्यादा जानकारी के लिए ये वीडियो जरूर देखे ---
subscribe please
दोस्तों सेटिंग का इंट्रो बहुत लंबा है उसमें बहुत सारी सेटिंग्स है तो हम उसके बारे में नेक्स्ट पोस्ट में बात करेंगे।
Tags
whatsapp
😎
जवाब देंहटाएंCool
Very
जवाब देंहटाएंNice
Very nice
जवाब देंहटाएंCool
जवाब देंहटाएंVery nice
जवाब देंहटाएं